
भोपाल । नये शहर के शाहपुरा थाना इलाके में किराए से रहने वाले एक प्रापर्टी डीलर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक दूसरे शहर का रहने वाला था, जो यहॉ अकेले किराये से रहते हुए निजी काम करता था। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय अखिलेश दुबे मूल रूप से जबलपुर के रहने वाले थे। वह थाना इलाके में स्थित त्रिलंगा में किराए का कमरा लेकर अकेले रहते हुए प्रापर्टी डीलिंग का काम करते थे। बीते दिन न तो उनके कमरे का दरवाजा खुला और जब वह दिन भर दिखाई नहीं दिये तब रात को उनके पड़ोसी ने खिड़की से देखा तो कमरे में अखिलेश का शव फंदे पर लटका नजर आया। हादसे की सूचना फौरन ही पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जॉच के बाद पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर परिवार वाले भी भोपाल पहुंच गये, शनिवार दोपहर को शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है की फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग पुलिस को नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या का कारण साफ हो सके। आगे की जॉच में पुलिस परिजनो के बयान दर्ज करेगी जिसके बाद ही कारणो का पता चल सकता है।
