
भोपाल । बिलखिरिया थाना इलाके में स्थित कोकता ट्रांस्पोर्ट नगर में कूलर के पास घर में कुलर के पास बेहोशी की हालत मिली महिला की मौत हो गई। परिवार वालो ने पुलिस को बताया है की जब उसे कूलर के पास बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ देखा गया था उस समय उसके हाथ में कूलर का प्लग फंसा हुआ था। थाना पुलिस ने बताया की कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में रहने वाली रचना बाई अहिरवार पत्नी पर्वत सिंह अहिरवार (32) घरेलू महिला थी। शनिवार सुबह परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने काम में व्यस्त थे। पति पर्वत सिंह घर के बाहर था। करीब 9 बजे जब वह अंदर के कमरे में गया तो उसे पत्नि रचना बाई कूलर के पास बेसुध पड़ी नजर आई। उसके हाथ में कूलर का प्लग फंसा हुआ था, और आसपास कूलर का पानी फैला हुआ था। परिवार वाले उसे फौरन ही इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है की महिला को करंट कैसे लगा इसकी जॉच की जा रही है।