
गोण्डा हिन्द हार्ट इंस्टिट्यूट एवं कायस्थ समाज द्वारा आयोजित नि:शुल्क हृदय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
चेस्ट एंड डायबीटिक सेंटर स्टेशन रोड निकट जिला अस्पताल में आयोजित किया गया इस नि:शुल्क शिविर में लगभग डेढ़ सौ मरीजों का एक ब्लड शुगर ईसीजी, पीएफटी, लफ्टटी एचबीवनसी, आरबीएस, लिक्विड प्रोफाइल कई नि:शुल्क जांच एवं परामर्श दिया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में श्री चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव गप्पू भैया ने डॉ पंकज श्रीवास्तव सर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक सराहनीय कार्य है आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में लोग स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते हैं इससे आगे चलकर कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है इसके साथ-साथ हृदय रोगों के प्रति लोगों को जागरूकता का भाव है अगर सही समय पर व्यक्ति का उपचार हो जाए तो व्यक्ति गंभीर बीमारी से बचाया जा सकता है ।चरक हार्ट इंस्टिट्यूट लखनऊ के
वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आप सभी अपने दिल का रखें ध्यान नहीं तो रहेंगे परेशान के साथ लोगों में युवा वर्गों में हृदय रोग की समस्या को देखते हुए “दिल से दिल तक” एक मुहिम की शुरुआत कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास करते हुए कहा इसके लिए आपको कम से कम 45 मिनट व्यायाम मॉर्निंग वॉक करना चाहिए खाने में नमक का तेल का सेवन कम करें वसायुक्त मसालेदार भोजन से बचना चाहिए चेस्ट फिजिशियन डॉ ए के उपाध्याय ने कहा कि हमारे देश में मधुमेह वह हृदय रोगों की बीमारी बड़ी तेजी से फैल रही है या बीमारी आजकल युवा वर्गों में अधिक पाई जा रही है इसलिए ऐसे ही नि:शुल्क कैंप लगाकर लोगों को इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक करना पड़ेगा। चित्रण कल्याण समिति के पदाधिकारी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य पर लोगों को भी ध्यान रखना होगा और समय-समय पर ऐसे कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा
इस कैंप को सफल बनाने में चित्रगुप्त सभा से अश्विनी श्रीवास्तव हर्षवर्धन, दिनेश श्रीवास्तव गगन विवेक चित्रांश कल्याण समिति के अध्यक्ष डीके श्रीवास्तव ,अनिल श्रीवास्तव ,प्रेम शंकर लाल, अतुल श्रीवास्तव, पत्रकार सौरभ श्रीवास्तव, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से अभय श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव ,विकास मनोहर विचित, आदि ने हाईवे डॉक्टर पंकज सर एवं डॉ राहुल सर को बुके एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीष श्रीवास्तव पंकज सिन्हा राघवेंद्र का अहम योगदान रहा ।
