
भोपाल । मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) के जंगल में शनिवार सुबह अचानक आग भड़क गई। बताया जा रहा है, कि तेज हवा चलने के कारण तेजी से फैली आग ने काफी बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाने के लिये कई घंटो तक 30 से ज्यादा टैंकर और दमकलो द्वारा लगातार कोशिशे की जाती रही। जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना सुबह करीब 9 बजे हुई। बाद में आग हॉस्टल के पास झाड़ियों तक फैल गई, झाड़ियों में लगी आग तेजी से फैलते हुए बेकाबू होती गई। और देखते ही देखते काफी बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की खबर मिलते ही पुल बोगदा, माता मंदिर फायर स्टेशन से मौके पर पहुंची दमकलो और 30 से अधिक टैंकरो की मदद से दो दर्जन से अधिक कर्मचारियो ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु कर दिये। बताया गया है कि आग की चपेट में आने से हजारों पौधे जल गए।
