
– साली की डिलेवरी के बाद हुआ था, जीजा के कारनामे का खुलासा – शादी के दो महीने बाद पता चली 5 माह के प्रेग्नेंट होने बात, पति ने छोड़ दिया
भोपाल । राजधानी के गोविंदपुरा थाना इलाके में अपनी गर्भवती बड़ी बहन की देखभाल के लिये नर्मदापुरम से आई 22 वर्षीय साली के साथ मौका पाकर उसके जीजा जितेन्द्र द्वारा बलात्कार के मामले में फरार चल रहे आरोपी जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता साली ने बच्ची को जन्म देने के बाद जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जानकारी के अनुसार घटना 1 जनवरी 2024 की थी। लेकिन परिवार की समाज में बदनामी और बहन का घर न बिगड़े इस कारण पीड़िता ने उस समय जीजा की करतूत के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया और वापस चली गई। थोड़े समय बाद लड़की के परिवार वालो ने अच्छा रिश्ता आने पर उसकी शादी दूसरे लड़के से कर दी। शादी के दो महीने बाद ही पीड़ीता को पेट दर्द की शिकायत होने लगी। ससूराल वाले जब उसे इलाज के लिये डॉक्टर के पास लेकर गये तब चेकअप कराने पर पता चला की उसे पांच महीने का गर्भ है, जबकि शादी को दो महीने ही बीते थे। इसके बार दोनो परिवारो के बीच खासी तनातनी हो गई, और पीडिता के गुस्साये पति ने उसे उसके परिजनो के पास मायके लाकर छोड़ दिया। बाद में पीड़िता ने सिवनी मालवा में सरकारी अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया। वहीं मां के स्थान पर पीड़िता ने आरोपी की पत्नी और अपनी बड़ी बहन का नाम लिख दिया था। बाद में विवाद की स्थिति बनने पर भोपाल आकर जीजा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस को पीड़िता ने बताया की उसकी बड़ी बहन भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में रहती है। बड़ी बहन को पिछले साल डिलीवरी होना थी। उसकी और घर की देखभाल के लिए वह नर्मदापुरम से उसके घर भोपाल आकर रह रही थी। जीजा एक कारखाने में जॉब करता है। 1 जनवरी 2024 को वह घर पर अकेली थी। उसी दौरान उसके जीजा जितेन्द्र ने उसे अकेला पाकर जबरदस्ती ज्यादती कर दी। पीड़िता साली की शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये थे। मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे जीजा को पुलिस ने सूचना मिलने पर गुरुवार शाम को विकास नगर बस्ती से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है की आगे की जांच में आरोपी का डीएनए कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जायेगा। जीजा के दुष्कर्म से जन्मी बच्ची को सीडब्ल्यूसी के आदेश पर मातृछाया में रखा गया है।
