
मुंबई । बालीवुड की बहुप्रतीक्षित वॉर-थ्रिलर फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का ट्रेलर कल लॉन्च किया गया। बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की इस फिल्म के ट्रेलर के साथ ही दर्शकों को इसकी झलक मिल गई, जिसमें देशभक्ति, एक्शन और थ्रिलर का दमदार मिश्रण देखने को मिला। इमरान हाशमी इस फिल्म में बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका निभा रहे हैं, जो कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम देता है। फिल्म की शुरुआत 2001 के कश्मीर घाटी से होती है। ट्रेलर में जैसे ही बैकग्राउंड डायलॉग सुनाई देता है “पत्थर फेंकने के दिन गए, असली शोर मचाना है तो पिस्टल चलाना होगा” वैसे ही स्क्रीन पर आतंक की गूंज, धमाके और एक्शन सीक्वेंस शुरू हो जाते हैं। ट्रेलर में एक और संवाद “तुझे लायी यहां तेरी मौत फौजी, कश्मीर का बदला लेगा गाजी” कहानी को और तीव्रता देता है, और इसके तुरंत बाद इमरान हाशमी की एक दमदार एंट्री होती है। ‘ग्राउंड जीरो’ की कहानी 2001 में हुए भारतीय संसद हमले की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे और उनकी टीम आतंकियों के नेटवर्क को ध्वस्त करते हैं और हमले के मास्टरमाइंड गाजी बाबा तक पहुंचते हैं। ट्रेलर में इमरान का एक्शन अवतार और देश के लिए समर्पण दर्शकों को रोमांचित करता है। फिल्म को 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। देशभक्ति, साहस और सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म दर्शकों के लिए एक प्रेरणादायक सिनेमाई अनुभव साबित हो सकती है। फिल्म में इमरान हाशमी के साथ साई ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इमरान हाशमी, साई ताम्हणकर, निर्देशक तेजस देओस्कर, निर्माता रितेश सिधवानी और जोया अख्तर शामिल हुए। एक्सेल एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति ‘ग्राउंड जीरो’ को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है, जबकि निर्देशन तेजस देओस्कर ने किया है।
