
मुंबई । बालीवुड अभिनेता एवं टीवी होस्ट अन्नू कपूर अपने टीवी शो ‘अंताक्षरी का सुहाना सफर’ को अमेरिका ले जाने के लिए तैयार हैं। इस शो की प्रस्तुति अब अमेरिका में बसे भारतीयों के लिए एक यादगार अनुभव बनने जा रही है, जहां इस शो के छह विशेष संस्करण आयोजित किए जाएंगे। हाल ही में उज्जैन में विक्रमोत्सव 2025 के अवसर पर आयोजित शो में अन्नू कपूर ने ‘अंताक्षरी’ की एक अनोखी प्रस्तुति दी। पहली बार उन्होंने कार्यक्रम में संस्कृत श्लोकों और हिंदी दोहों को भी जोड़ा, जिसे दर्शकों ने बेहद सराहा। टावर चौक पर हजारों दर्शकों की मौजूदगी में इस नए प्रयोग ने कार्यक्रम को नई ऊंचाई दी। इस आयोजन की संकल्पना और संचालन स्टूडियो रिफ्यूल के निर्माता कुमार द्वारा किया गया, जो अब अमेरिका में भी इस शो की प्रस्तुति में अहम भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम के दौरान जब अन्नू कपूर ने मशहूर गीत “दीवाना हुआ बादल” गाया और दर्शकों से स्थायी भी गवाया, तो पूरा वातावरण भावनाओं और संगीत से भर गया। यह पल दर्शकों के लिए बेहद खास और भावुक बना। इस आयोजन की सफलता के बाद अमेरिका में होने वाले संस्करण के लिए उत्साह चरम पर है। अन्नू कपूर का मानना है कि अंताक्षरी केवल एक खेल नहीं, बल्कि भारतीय संगीत और परंपरा को जोड़ने वाला माध्यम है। उन्होंने कहा कि अंताक्षरी हर दिल को जोड़ती है और हर पीढ़ी को एक साथ लाने का माध्यम बनती है। उनका कहना है कि संगीत एक ऐसा माध्यम है जो उम्र, भाषा और पीढ़ियों के फासले को मिटा देता है। अमेरिका में आयोजित होने वाले ये शो न केवल मनोरंजन का जरिया होंगे, बल्कि भारतीयता की खुशबू और संगीत की मिठास से वहां बसे लोगों को अपने देश की याद भी दिलाएंगे। ‘डर’, ‘तेजाब’, ‘एक रुका हुआ फैसला’, ‘विकी डोनर’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार अभिनय छवि बना चुके अन्नू पिछले एक दशक से ‘अंताक्षरी के सुहाने सफर’ से श्रोताओं को पुरानी यादों और धुनों के माध्यम से भावनात्मक रूप से जोड़ते आ रहे हैं।
