
मुंबई । बालीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ फिर बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार है। कल सलमान खान ने अपने ऑफिशियल एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल से इस फिल्म का नया ट्रेलर शेयर करते हुए ऐलान किया कि यह फिल्म 25 अप्रैल 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज की जाएगी। सलमान ने ट्रेलर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, अमर प्रेम का अंदाज वापस आ गया है। अंदाज अपना अपना 25 अप्रैल को देशभर में सिनेमाघरों में। इस फिल्म की री-रिलीज का ऐलान पहले ही हो चुका था, लेकिन अब इसके ट्रेलर के सामने आने के बाद दर्शकों में उत्साह और भी बढ़ गया है। ट्रेलर को देखकर लोग अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर उत्साही प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फैंस इस फिल्म को एक बार फिर सिनेमाघरों में देखने को लेकर काफी बेताब नजर आ रहे हैं। ‘अंदाज अपना अपना’ 4 नवंबर 1994 को रिलीज हुई थी। हालांकि, उस समय फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता नहीं मिली थी। लेकिन समय के साथ यह फिल्म एक कल्ट क्लासिक बन गई और इसके किरदार, डायलॉग और कॉमेडी ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली। फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था, जो आमतौर पर एक्शन फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में कॉमेडी का जो अंदाज पेश किया, वो आज भी लोगों को हंसने पर मजबूर कर देता है। फिल्म में सलमान खान और आमिर खान ने दो दोस्तों प्रेम और अमर की भूमिका निभाई है। इनके साथ रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं। परेश रावल ने इस फिल्म में डबल रोल निभाया था, जबकि शक्ति कपूर के किरदार क्राइम मास्टर गोगो को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
