
– बम की अफवाह के चलते विमान हुआ आधा घंटे लेट
अहमदाबाद,। कांग्रेस का 84वां दो दिवसीय अधिवेशन अहमदाबाद में शुरू होने वाला है। गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस का होने जा रहे अधिवेशन में शामिल होने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी अहमदाबाद पहुंचे जहां उनका स्वागत किया गया। जानकारी अनुसार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सोनिया गांधी सुबह करीब 10.30 बजे फ्लाइट से अहमदाबाद पहुंचें। इनकी फ्लाइट आधा घंटे देरी से पहुंची, जिसका कारण बम की अफवाह को बताया जा रहा है। राहुल और सोनिया एअर इंडिया की लंदन फ्लाइट से अहमदाबाद पहुंचे हैं। आज मंगलवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में दोनों नेता शामिल होंगे, और बैठक के बाद शाम को साबरमती आश्रम पहुंचेंगे। कांग्रेस अधिवेशन की शुरुआत पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक से होगी। यह बैठक सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक में आयोजित होना है। इसमें सीडब्ल्यूसी के सदस्यों के साथ ही कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। यहां बताते चलें कि कांग्रेस का 84वां दो दिवसीय अधिवेशन अहमदाबाद में हो रहा है। इससे पहले साल 1961 में भावनगर में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था। इस दो दिवसीय अधिवेशन के दूसरे दिन 9 अप्रैल को मुख्य अधिवेशन होगा, जिसमें देशभर से 1700 से ज्यादा कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसका आयोजन साबरमती रिवर फ्रंट पर होगा, जहां वीवीआईपी डोम बनाया गया है। अधिवेशन की थीम न्यायपथ, संकल्प, समर्पण और संघर्ष को रखा गया है।
