
सीतापुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान 23 महीने के बाद सीतापुर जेल से रिहा हो गए हैं। मंगलवार को सीतापुर जेल से उनकी रिहाई हुई है। इस दौरान जेल के बाहर पुलिस महकमें के आला अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ तैनात नजर आए।
आजम खान के खिलाफ दर्ज 72 मुकदमों में रिहाई के आदेश सीतापुर जेल को मिले थे। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें मंगलवार को रिहा किया गया है। सपा नेता आजम खान 23 महीने बाद सीतापुर जेल से मंगलवार दोपहर रिहा हो गए। जेल से निकलने के बाद आजम ने बसपा में जाने के सवाल पर कहा- यह अटकलें लगाने वाले ही बता सकते हैं। मैं जेल में किसी से नहीं मिला। फोन करने तक की इजाजत नहीं थी। आजम खान की रिहाई को लेकर सोमवार से ही तैयारी शुरू हो गई थी। आजम खान की आजादी का परवाना सोमवार की शाम को ही जिला कारागार पहुंच गया था। इसके बाद जेल प्रशासन ने उनकी रिहाई की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। रिहाई के दौरान कहीं कोई बवाल न होने पाए, इसको लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। पुलिस महकमें के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार नजर रख रहे थे। जेल रोड पर किसी भी तरह की भीड़ न जुटने पाए इसके व्यापक इंतजाम किए गए थे। आजम खान की रिहाई के बाद वे करीब 100 गाड़ियों के काफिले के साथ सीतापुर से रामपुर के लिए रवाना हो गए।
