
सोनभद्र-
दिनांक 12.09.2025 की रात को, खनिज ड्यूटी में लगे कर्मियों पर एक ट्रक चालक द्वारा जान से मारने की नीयत से ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया गया। इस संबंध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 944/2025, धारा 121(1), 109(1), 324(4) भारतीय न्याय संहिता (BNS) व 07 सीएलए एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना रॉबर्ट्सगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 944/2025, धारा 121(1), 109(1), 324(4) भारतीय न्याय संहिता (BNS) व 07 सीएलए एक्ट के में वांछित अभियुक्त बेचू यादव पुत्र द्वारिका यादव उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी सहिजनकला (लोहबईया) थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
