
नई दिल्ली । इस बार के संसद सत्र में जमकर काम हुए। काम इतने हुए कि पिछला सत्र इसके सामने बौना साबित हो गया। लोकसभा और राज्यसभा ने संसद के बजट सत्र में 16 बिल पास किए। संसद के बजट सत्र के दौरान लोकसभा की कुल 26 बैठकें हुईं और इस दौरान वक्फ (संशोधन) विधेयक सहित 16 विधेयक पारित किये गए वहीं। लोकसभा में 118 प्रतिशत कामकाज हुआ। जबकि रज्यसभा में 119 प्रतिशत कामकाज हुआ। यहां ध्यान देने वाली बात है कि संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा में 52 फीसदी और राज्यसभा में 39 फीसदी कामकाज हुआ था। इसलिए यह बजट सत्र कामकाज के लिए लिहाज से शानदार रहा। इस सत्र के दौरान कुल 11 विधेयक (लोकसभा में 10 और राज्यसभा में 1) पेश किए गए। लोकसभा ने 16 विधेयक पारित किए और राज्यसभा ने 14 विधेयक पारित/वापस किए। संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित विधेयकों की कुल संख्या 16 है। बजट सत्र, 2025 के दौरान लोकसभा की उत्पादकता लगभग 118 प्रतिशत और राज्यसभा की उत्पादकता लगभग 119 प्रतिशत रही। लोकसभा में केंद्रीय बजट 2025-26 पर चर्चा 16 घंटे 13 मिनट तक चली और इसमें 169 सदस्यों ने भाग लिया। सदन में 10 सरकारी विधेयक पुरःस्थापित किये गए और 16 विधेयक पारित किये गए। राज्यसभा में भी कि इस सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव और बजट पर लंबी चर्चा हुई। राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा तीन दिन तक चली और इसमें 73 सदस्यों ने हिस्सा लिया। जबकि बजट 2025-26 पर भी तीन दिन तक चर्चा हुई जिसमें 89 सदस्यों ने हिस्सा लिया। बता दें कि संसद का बजट सत्र दो चरणों में था, जिसकी शुरुआत 31 जनवरी को हुई थी। इस दौरान दोनों सदनों ने वक्फ संशोधन विधेयक सहित कुछ महत्वपूर्ण कानूनों को पारित किया। इस संसद सत्र की सबसे बड़ी उपलब्धि रही कि मोदी सरकार ने वक्फ बिल को पास करवा लिया। अब राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही यह कानून बन जाएगा। संसदीय कार्य मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, बजट सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा की प्रोडक्टिविटी यानी उत्पादकता क्रमशः करीब 118 प्रतिशत और 119 प्रतिशत रही। 31 जनवरी को शुरू हुआ संसद का बजट सत्र 2025 शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के मुताबिक, बजट सत्र के पहले भाग में लोकसभा और राज्यसभा की कुल 9 बैठकें हुईं। सत्र के दूसरे भाग में दोनों सदनों की 17 बैठकें हुईं। पूरे बजट सत्र के दौरान कुल 26 बैठकें हुईं। बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को राष्ट्रपति के संबोधन के साथ हुई थी। लोकसभा सचिवालय के बयान के मुताबिक, सत्र के दौरान सदन में पारित किये गए अहम विधेयकों में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 के अलावा वित्त विधेयक, 2025, विनियोग विधेयक, 2025, त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी विधेयक, 2025 तथा आप्रवास और विदेशियों विषयक विधेयक, 2025 शामिल हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मानें तो बजट सत्र के दौरान कार्य उत्पादकता लगभग 118 प्रतिशत रही। कुल 26 बैठकें हुईं, जो 160 घंटे 48 मिनट तक चलीं। जबकि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस दौरान सदन में वक्फ (संशोधन) विधेयक सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान 159 घंटे में 119 प्रतिशत कामकाज हुआ। इस सत्र में 49 निजी विधेयक पेश किए गए।लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ सशोधन बिल पेश किया गया था। दोनों सदनों से इसे पास करा दिया गया। लोकसभा में जहां 10 घंटे तक चर्चा हुई, वहीं राज्यसभा में वक्फ बिल पर 13 घंटे से अधिक समय तक चर्चा हुई।
