
-मास्टरमाइंड सहित तीनो आरोपी 24 घंटो में गिरफ्तार
भोपाल । हबीबगंज थाना पुलिस ने इलाके में एक्टिवा सवार युवक के साथ मारपीट कर हुई लूट की वारदात का 24 घंटो में ही खुलासा कर दिया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि उस महिला का भाई निकला जिससे फरियादी 45 हजार की रकम उधार लेकर निकला था। इसकी भनक लगने पर रकम देने वाली महिला के भाई ने अपने साथियो के साथ प्लान बनाकर उसे लूट लिया। पुलिस ने तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लूटी गई रकम और वाहन जप्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार फरियादी लोकेन्द्र गोडिया पिता दयाराम गोडिया (45) निवासी रोहित नगर ने पुलिस में शिकायत करते हएु बताया की निजी काम के चलते पैसौ की जरुरत होने पर उसने पीसी नगर गड्डा में रहने वाली गुलनाज नामक महिला से 45 हजार की रकम उधार ली थी। उसका भाई नसीम उर्फ बिट्टू जिसे इसकी जानकारी थी। महिला से बातचीत होने के बाद 26 फरवरी को सुबह 10.45 बजे वह एक्टिवा से गुलनाज के घर पहुंचा और नसीम उर्फ बिट्टू की बहन के से 45 हजार की रकम उधार ले ली। उसके पास पहले से ही 10 हजार की नगदी और थी, सारी रकम उसने अपनी एक्टिवा की डिग्गी में रखी और महिला के घर से निकल गया। जैसे ही वह 12 नम्बर मस्जिद के पास स्थित एक मैकेनिक की दुकान के पास पहुँचा तभी वहॉ पहले से खड़े दो अनजान युवको में से एक ने उसकी एक्टिवा में लात मारकर उसे गिरा दिया। लोकेन्द्र के नीचे गिरने पर चेहरे पर कपड़ा बांधे बदमाश ने उसके साथ मारपीट करने के लिये उस पर हमला किया जिससे डर के कारण वह वहॉ से मदद के लिये भाग निकला। आगे जाकर उसे कुछ लोग मिले लेकिन तब तक दोनो बदमाश उसकी 55 हजार नगदी रखी एक्टिवा लेकर फरार हो गए। जॉच के बाद मामला कायम कर पुलिस ने आरोपियो की धरपकड़ के लिये टीम गठित की। *100 सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर मिला लुटेरो का सुराग टीम ने घटना स्थल सहित लुटेरो के भागने का रुट मैप बनाते हुए वहॉ लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले जिसमें बदमाशो के अहम सुराग हाथ लगे। इन सुरागो और मुखबिर की मदद से पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले मास्टर माइंड नसीम खॉन पिता स्व. कदीर (24) और उसके साथियो विकास मंसारे उर्फ झाडू पिता दिनेश मंसारे (20), मूल निवासी, एकता नगर पीथमपुर जिला धार हाल पता गड्डे वाली मल्टी हबीबगंज और पियूष ठाकसे उर्फ कुनाल पिता शिव शंकर ठाकसे (21) निवासी कुशाभाऊ ठाकरे गड्डे वाली मल्टी थाना हबीबगंज को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। *नसीम से मिली मुखबिरी पर बनाई लूट की योजना पूछताछ में खुलासा हुआ की मुख्य आरोपी नसीम को इसकी जानकारी थी की उसकी बहन फरियादी को मोटी रकम उधार देने वाली है। इसकी भनक लगने पर उसने अपने साथियो विकास मंसारे और पियूष ठाकसे के साथ मिलकर लूट की योजना बना डाली। योजना के मुताबिक फरियादी जैसै ही आरोपी नसीम की बहन के पास से एक रूपए लेकर निकला उसी समय नसीम ने अपने साथियो को इशारा कर दिया। उसका इशारा मिलने पर विकास मंसारे और पियूष ठाकसे ने आगे घात लगाकर खड़े हो गये और उसके आने पर उसके वाहन में लात मार कर गिराते हुए एक्टिवा लेकर फरार हो गए। लूट के बाद आरोपियो ने रकम को आपस में बांट लिया, इसमें नसीम ने आरोपी विकास, पीयूष को 5000 हजार दिये और 35 हजार की रकम उसने खुद रखी थी। पकड़े गये बदमाश नसीम और विकास के खिलाफ पूर्व में चार-चार अपराधिक मामले दर्ज है।
