
एसडीओपी, टीआई, स्टाफ के साथ ही 100 पुलिस अधिकारी,कर्मचारी देर रात उतरे सड़क पर
भोपाल । राजधानी भोपाल के देहात इलाके की पुलिस ने रविवार-सोमवार की दरमियानी रात सड़को पर उतरकर कॉम्बिंग गश्त करते हुए 27 स्थाई , 48 गिरफ़्तारी फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है। पुलिस अधीक्षक भोपाल (ग्रामीण) प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर सभी आला अधिकारियों सहित पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए आदतन अपराधियों के घरों पर देर रात अचानक दबिश देते हुए उनकी जानकारी जुटाई गई। इस दौरान पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त में दो नाबालिग किशोरियो को दस्तयाब करते हुए इलाके में अशांति फैलाने वाले कई असामाजिक तत्वों को भी पकड़ा है। जानकारी के अनुसार कॉम्बिंग गश्त के लिये रविवार-सोमवार की दरमियानी रात देहात क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन पर समस्त एसडीओपी, टीआई, थाने का स्टॉफ सहित 100 पुलिस अधिकारी, कर्मचारी देर रात सड़को पर उतर आये। अधिकारियो ने जिले के सभी थाना इलाको में पुलिस बल आवश्यक निर्देश देते हुए कांबिंग गश्त के लिए रवाना कियाl देर रात 12 बजे से अलसुबह 5 बजे तक की गई इस कार्यवाही में पुलिस ने 27 स्थायी फरारी वारंटी और 48 गिरफ्तार वारंटियों को पकड़ने के साथ ही मुखबिर से मिली सूचना पर दो नाबालिक बच्चियों को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है। गश्त के दौरान, पुलिस ने कई अपराधों में फरार अपराधियों, लिस्टेड गुण्डों, निगरानी बदमाशों और संपत्ति संबंधी अपराधों में जेल से जमानत पर रिहा हुए दर्जनो बदमाशों को उनके घर जाकर चैक करते इन दिनो उनकी कारगुजारी की जानकारी जुटाई। एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा की आने वाले समय में भी इस प्रकार की कॉम्बिंग गश्त और जनसंवाद कार्यक्रम जारी रहेंगे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी और अपराध पर नियंत्रण पाना है।
