
लंदन । यूक्रेनी राष्ट्रपति का स्वागत ब्रिटेन में किसी हीरो की तरह हुआ। यूक्रेनी राष्ट्रपति को ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने पूर्ण समर्थन देने का वादा किया। लंदन से आई तस्वीरों में दिख रहा है कि हजारों लोग सड़कों की दोनों तरफ जेलेंस्की के स्वागत में खड़े हैं। ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने भी गर्मजोशी से गले लगाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद वह उन्हें अपने आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में ले गए। स्टार्मर ने भीड़ की ओर इशारा करते हुए कहा कि यूके के लोग आपको समर्थन देने आए हैं। ब्रिटेन में एक महत्वपूर्ण सम्मेलन होने वाला है। इस मीटिंग में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी समेत यूरोप और नाटो देशों के नेता शामिल होंगे। ब्रिटेन का प्लान है कि वह मीटिंग में शामिल देशों को रक्षा खर्च बढ़ाने को कहेगा। अमेरिका भी यूरोप के देशों को अपना डिफेंस बजट बढ़ाने को कह रहा है, जबकि नाटो प्रमुख मार्क रूटे ने जेलेंस्की को सलाह दी है कि वह ट्रंप के साथ अपने संबंधों को सुधारने का तरीका खोजें। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की पर नाराजगी जताई और उन्हें वाइट हाउस से जाने को बोल दिया। इस विवाद के बाद रूस-यूक्रेन शांति वार्ता और नाटो का भविष्य संकट में है। ब्रिटेन राजनयिक प्रयास कर रहा है ताकि जेलेंस्की और ट्रंप के बीच के विवाद से बिगड़े संबंधों को सुधारा जा सके। स्टार्मर ने खुलकर यूक्रेन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने जेलेंस्की से मुलाकात की और उनकी पीठ थपथपाई। कीर स्टारमर ने जेलेंस्की से कहा, ‘डाउनिंग स्ट्रीट में आपका स्वागत है। यूके का पूरा समर्थन आपको है। हम यूक्रेन के साथ मजबूती से खड़े हैं, चाहे जितना समय लगे। हमारा संकल्प अडिग है। यूक्रेन के लिए संप्रभुता और सुरक्षा पर आधारित स्थायी शांति हासिल करना जरूरी है। जेलेंस्की ने भी ब्रिटिश जनता का आभार जताते हुए कहा, ‘इस युद्ध की शुरुआत से ही ब्रिटेन सबसे बड़े समर्थकों में से रहा है। मैं इसके लिए आपको धन्यवाद देना चाहता हूं।
