
फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना क्षेत्र की राजा का ताल पुलिस चौकी में पुलिस कर्मियों की दारू पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है। एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है जबकि तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जिस कांस्टेबल को सस्पेंड किया गया उसका नाम अजीत कुमार है और जिनको लाइन हाजिर किया गया है उनके नाम गौरव रावत, हरिश्चंद्र और यशवीर सिंह है। आपको बता दें कि अभी हाल में ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ पुलिस वाले दारू पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने यह कार्रवाई की है। पुलिसकर्मियों के खिलाफ की गई इस कार्रवाई की जानकारी पुलिस की ही सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा दी गई है।
