
– जीआईएस के दूसरे दिन कई सेशन आयोजित – शहरों के विकास पर सीएम यादव ने की चर्चा – राज्य में बन रहा उद्योग और निवेश का माहौल
भोपाल,। मध्यप्रदेश अब निवेश और विकास की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश को मिनी मुंबई बनाने का विजन प्रस्तुत किया है। इंदौर को दिल्ली-मुंबई की तर्ज पर विकसित किया जाएगा और पूरे राज्य में उद्योग और निवेश का वातावरण तैयार किया जाएगा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के दूसरे दिन ‘अनलॉकिंग लैंड वैल्यू इन सिटीज’ सेशन में शहरी विकास पर व्यापक चर्चा हुई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर और प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनने के बाद हमने विभिन्न सेक्टरों में निवेश बढ़ाने पर जोर दिया। रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव और इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन से प्रदेश में उद्योग और रोजगार के अवसर बढ़े हैं। छोटे शहरों में भी निवेश की संभावनाएं सीएम यादव ने बताया कि नर्मदापुरम के मुहासा-बाबई में जब रिन्यूएबल एनर्जी उपकरण निर्माण उद्योग के लिए भूमि पूजन किया गया, तो निवेशकों की मांग तेजी से बढ़ी। 200 एकड़ भूमि से शुरू हुई योजना को 800 एकड़ तक विस्तार देना पड़ा। यह दर्शाता है कि छोटे शहरों में भी निवेश की अपार संभावनाएं हैं। मेट्रोपॉलिटन कॉन्सेप्ट से महानगरों का विकास सीएम यादव ने इंदौर को दिल्ली-मुंबई की तर्ज पर विकसित करने की योजना प्रस्तुत की। इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर और पीथमपुर को जोड़कर 8000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में इंडस्ट्रियल सेंटर स्थापित करने की योजना है। इसी तरह भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन और नर्मदापुरम को जोड़कर नया मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र विकसित किया जाएगा। भावी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नीतियां आवश्यक : खट्टर केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने शहरीकरण और विकसित भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए दीर्घकालिक नीतियों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सीएम मोहन यादव की विकास नीतियों की सराहना की। प्रदेश के चौतरफा विकास की ओर कदम : कैलाश विजयवर्गीय नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि दो दिनों में 18 नई नीतियों को मंजूरी दी गई है, जिससे प्रदेश के चहुंओर विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। पंकज त्रिपाठी ने कहा- एमपी से विशेष लगाव समिट में फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी शामिल हुए और उन्होंने कहा कि वे मध्यप्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में योगदान देना चाहते हैं। उन्होंने 2007 में एमपी पर्यटन की डॉक्यूमेंट्री में काम किया था, जिससे उनका इस प्रदेश से गहरा लगाव हो गया। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 मध्यप्रदेश के विकास की नई इबारत लिख रही है और राज्य को उद्योगों का हब बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
