
देवरिया, गोरखपुर-भटनी रेल खण्ड पर मेहड़ा पुरवां स्थित कांशीराम आवास के समीप ट्रेन की चपेट में आने से रविवार की सुबह एक मुकबधिर युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। वह रेलवे लाईन के किनारे रविवार की सुबह फुल तोड़ने गया था,तोड़कर लौटते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के मेहड़ा पुरवां स्थित काशीराम आवास निवासी करन बांसफोर (19)पुत्र रमेश बांसफोर रविवार की सुबह रेलवे लाईन के किनारे सती मां के स्थान के पास फुल तोड़ने गया था,फुल तोड़कर लौटते समय वह गोरखपुर-भटनी रेल खण्ड पर कांशीराम आवास के समीप ही ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मौत की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ इक्कठा हो गयी,इसकी जानकारी किसी ने पुलिस को दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मौत की जानकारी होते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। परिजनों की मानें तो युवक मुकबधिर था ,जिसके कारण उसे ट्रेन के आने की जानकारी नही हो सकी होगी,और वह ट्रेन की चपेट में आ गया होगा।