
लखनऊ, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बेईमानी पर उतारू है। भाजपा सरकार मिल्कीपुर में हर तरह की साजिश कर रही है। प्रशासन द्वारा कोटेदारों और प्रधानों पर दबाव बनाया जा रहा है। मिल्कीपुर में जनता समाजवादी पार्टी के साथ है। जनता समाजवादी पार्टी को जिताने को तैयार है लेकिन सरकार के दबाव में प्रशासन समाजवादी पार्टी को हराना चाहता है। अखिलेश यादव ने रविवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर झूठे और फर्जी मुकदमें लगवाकर उन्हें परेशान कर रही है। अयोध्या में किसानों की जमीनों की लूट हो रही है। भाजपा की भूमिका भूमाफिया की है। किसानों की जमीनों को कम कीमतों पर अधिग्रहण कर सरकार के करीबियों को दिया जा रहा है। भाजपा अयोध्या में आम जनता गरीबों, किसानों को हमेशा के लिए उजाड़ दे रही है। जनता बेहद दुःखी है। मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी की जीत से लोकतांत्रिक मूल्यों को ताकत मिलेगी। जनविरोधी भाजपा को अब मिल्कीपुर के मतदाता और बर्दाश्त नहीं करेंगे। वे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को वोट देकर भारी मतों से जिताकर भाजपा को हराएंगे। अखिलेश ने कहा कि अयोध्या के ग्रामसभा सहनवां से गायब दलित परिवार की बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है। उसकी दोनों आँखें फोड़ दी गई हैं। उसके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है। प्रशासन ने पहले ही अगर परिवार की सूचना पर ध्यान दिया होता तो बच्ची की जान बचायी जा सकती थी। सपा की मांग है कि जिन पुलिसकर्मियों ने इस नृशंस हत्या के मामले में लापरवाही बरती है, उन सबके खि़लाफ़ कठोरतम कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को तत्काल 1 करोड़ रूपये मुआवज़ा दिया जाए।