
– टैरिफ और चीन को घेरने भारत आ रहे अमेरिकी विदेश मंत्री
वॉशिंगटन । अमेरिका ने कई देशों पर भारी टैरिफ लगाया हैं। इससे अमेरिका की कई देशों से व्यापारिक स्तर तनाव हो गया। खासतौर से चीनी प्रेसीडेंट शी जिनपिंग के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्यापार युद्ध छिड़ गया है। अब ट्रंप को चीन पर दबाव बनाने के लिए मित्र देशों की जरूरत महसूस हो रही है, उनमें भारत का भी नाम है। अमेरिकी विदेश मंत्री जेडी वेंस दिल्ली आ रहे हैं। वह पीएम नरेंद्र मोदी के साथ टैरिफ मुद्दे पर बातचीत करेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका फर्स्ट नीति के तहत जापान, दक्षिण कोरिया और भारत के साथ व्यापार वार्ता का फैसला लिया है। वाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लीविट का कहना है कि सहयोगी देश अमेरिका की मदद के लिए उत्सुक हैं और बातचीत का अच्छा नतीजा निकलेगा। उन्होंने ट्रंप के सहयोगियों के साथ आक्रामक रवैये पर कहा कि हमें सहयोगियों से बात करनी होगी और कई देश संपर्क कर रहे हैं। ट्रेजरी सेक्रेटरी ने कहा कि अमेरिका के सहयोगी जैसे जापान, दक्षिण कोरिया, वियतनाम और भारत जल्द ही वॉशिंगटन के साथ व्यापार वार्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि बातचीत के लिए सभी तैयार हैं और फिलहाल चीन घिरने लगा है। हमें लगता है कि बातचीत का एक विषय यह होना चाहिए कि हम चीन को कैसे संतुलित कर सकते हैं। हालांकि ये आसान नहीं है क्योंकि ट्रंप ने कई अंतरराष्ट्रीय समझौते रद्द किए हैं और सहयोगियों पर भी भारी टैरिफ लगाया हैं। ऐसे में सवाल है कि क्या अमेरिका के मित्र देश उसकी मदद करेंगे। वाइट हाउस की ओर से कहा जा रहा है कि कई देश ट्रंप से टैरिफ मुद्दे पर बात करना चाहते हैं। ट्रंप और जेडी वेंस ने हालिया समय में यूरोप को लेकर लगातार तीखी बयानबाजी की है। मेक्सिको और कनाडा से अमेरिका की तनातनी साफ दिख रही है। वहीं भारत में भी अप्रवासी मुद्दे और टैरिफ पर अमेरिका के लिए नाराजगी है। ऐसे में अमेरिका के लिए चीन के खिलाफ एकजुटता बनाना आसान नहीं है।
