
हैदराबाद । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आतिशी पारी खेलने वाले युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की जमकर प्रशंसा की है। अभिषेष ने इस सत्र में शुरुआती मैच में असफल होने के बाद 141 रनों की शतकीय पारी के साथ जबरदस्त वापसी कर अपनी टीम को जीत दिलाया है। युवराज अभिषेक के मेंटोर रहे हैं, ऐसे में अपने शिष्य की इस पारी को देखकर वह खुश होने के साथ ही हैरान भी हैं। अभिषेक ने अपनी इस पारी में केवल 55 गेंदों पर ही 141 रन बना दिये थे। युवराज ने अभिषेक की पारी के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, “वाह शर्मा जी के बेटे। 98 पर सिंगल फिर 99 पर सिंगल। इतनी परिपक्वता हजम नहीं हो रही । शानदार पारी खेली, देखने में आनंद आया।” इस मैच में अभिषेक लकी रहे थे क्योंकि उन्हें पारी के चौथे ओवर में ही यश ठाकुर की चौथी गेंद पर ही शशांक ने कैच किया था पर यह गेंद नो बाल हो गई थी। तब इस बल्लेबाज ने पचास रन भी नहीं बनाये थे। इस मौके का अभिषेक ने पूरा लाभ अठाया और एक नया रिकार्ड बना दिया।
