
हैदराबाद । पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हुए मुकाबले में तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ट्रेविस हैड, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल के बीच बहस हुई थी। इसी को हेड ने अब सामान्य बात बताया है। इस मैच में अभिषेक शर्मा की 141 रनों की आक्रामक पारी से सनराइजर्स ने पंजाब किंग्स पर जीत हासिल की। मैच में हेड की मैक्सवेल और स्टोइनिस के साथ नौवें ओवर में बहस पर हो गयी थी। इस पारी के नौवें ओवर के दौरान मैक्सवेल को गेंदबाजी कर रहे थे। ऐसे में ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर ही हेड ने मैक्सवेल पर लगातार जो छक्के लगा दिये। इससे मैक्सवेल परेशान हो गये। इसके बाद मैक्सवेल ने हेड को कुछ कह दिया। ओवर पूरा होने के बाद हेड ने इसपर नाराजगी जतायी। इसे बाद हेड और मैक्सवेल में बहस होने लगी। जब ये बढ़ती गयी तो अंपायर ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। इसके बाद स्टोइनिस भी बीच में आ गये जिससे एक बार फिर बहस होने लगी। वहीं मुकाबले के बाद हेड ने बहस को सामान्य बताने का प्रयास किया। इस सलामी बल्लेबाजी ने कहा , ‘जब आप किसी को अच्छी तरह से जानते हैं तो आप एक-दूसरे की सबसे अच्छी और सबसे कठोर बातें कह देते हैं। इस बार भी मैच में ज्यादा गंभीर बात नहीं थी, बस थोड़ी हंसी-मजाक हो रही थी। साथ ही कहा कि हमें इस जीत की जरूरत थी जो हमने हासिल की। हमने आधे समय में ही अपना काम पूरा कर लिया था। हमने अपने को अवसर दिया, शुरुआत में थोड़ा और धैर्य दिखाया। हम जानते थे कि वे किस योजना के साथ आने वाले हैं। हमने अपने को थोड़ा और समय देकर अच्छी शुरुआत की।’
