
डिप्रैशन के कारण आत्मघाती कदम उठाने की आशंका
भोपाल । देहात इलाके के ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र में बीती करीब आधी रात को महिला द्वारा अपने घर की छत से कूदकर आत्महत्या किये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बताया गया है, कि महिला ने पूर्व में एक युवक से लव मैरिज की थी, लेकिन थोड़े समय बाद ही उनके बीच अनबन होने पर वह उससे अलग हो गई थी। हालांकि पुलिस का कहना है की जॉच पूरी होने के बाद ही कारणो का खुलासा हो सकेगा। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना इलाके में स्थित गॉव में 33 वर्षीय रानी परिवार के साथ रहती थी। बीती रात करीब तीन बजे परिवार वाले उसे छत से गिरने पर नाजूक हालत में इलाज के लिये पीपूल्स अस्पताल लेकर पहुंचे थे। हॉस्पिटल में कुछ घंटो बाद ही रानी की मौत हो गई, इसकी सूचना डॉक्टरो ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। शुरूआती जॉच में परिवार वालो ने पुलिस को बताया की रानी ने पूर्व में एक युवक से प्रेम विवाह किया था। लेकिन बाद में वह अपने पति से अलग होकर मायके में रहने लगी थी। इस वजह से मानसिक तनाव में रहने लगी थी। मायके में रहने के दौरान ही उसकी एक अन्य युवक से दोस्ती हो गई थी। बीती रात को नींद खुलने पर उसकी बहनों ने देखा तो रानी अपने बिस्तर पर नहीं थीं। बहनें उसे खोजते हुए छत पर पहुंची तो वहां उन्हें रानी मोबाइल पर किसी से बात करती नजर आई। बताया गया है कि फोन पर जिस से भी रानी की बात हो रही थी, रानी के रवैयै से लग रहा था की उससे उसका झगड़ा हो रहा था। इससे पहले बहनें कुछ समझ पातीं रानी ने छत से नीचे छलांग लगा दी। उसके छलांग लगाने के कुछ देर बाद ही वह युवक भी मौके पर पहुंच गया जिससे वह बात कर रही थी। युवक और रानी के परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पुलिस का कहना है की परिजनो के डिटेल बयान दर्ज करने के साथ ही अनरु बिंदुओ की पड़ताल की जा रही है, और जॉच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्यवाही की दिशा तय की जायेगी।