
चेन्नई । आईपीएल के इस सत्र में लगातार मिल रही हार से निराश चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) अब शक्रवार को अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। अब तक सीएसके लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। उसके बल्लेबाज और गेंदबाज विफल रहे है। अनुभवी खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी भी लय में नहीं हैं। टीम को पांच में से चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। सीएस की राह इस मैच में भी हालांकि आसान नहीं है। पिछली बार कि विजेता केकेआर भी ये मैच जीतकर अपना अभियन पटरी पर लाने चाहेगी। उसे भी इस सत्र में अधिकतर हार ही मिली है। इस सत्र सीएसके अपनी ही घरेलू मैदान पर पहले आरसीबी और फिर दिल्ली कैपिटल्स से हारी थी। इस सत्र में उसे भी तक पांच मैच में से चार में हार का सामना करना पड़ा है, इसलिए यह मैच उसके लिए बेहद अहम बन गया है। उसे अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स से करीबी मुकाबले में 18 रनों से हार सामना करना पड़ा था। इसी को देखते हुए सीएसके इस बार अपने अनुसार पिच तैयार करा रही है। आरसीबी के खिलाफ बड़ी हार के बाद चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने पिच को लेकर शिकायत की थी। पहले सीएसके को पिच का लाभ मिलता था पर अब उसमें बदलाव से उसे नुकसान हुआ है। चेन्नई को अगर अपना अभियान पटरी पर लाना है तो उसके खिलाड़ियों को तेजी से हालातों के अनुरुप ढ़लना होगा। यही नहीं उसके स्पिन गेंदबाजों को सफलता हासिल करने का तरीका ढूंढना होगा.चेन्नई की टीम के लिए अच्छी बात यह है कि डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाजों ने लय हासिल करने के संकेत दिए हैं पर कप्तान रुतुराज गायकवाड़ अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाये हैं। दूसरी ओर केकेआर की टीम भी टीम के लिए ये सत्र उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है। उसे अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में अगर उसे जीत दर्ज करनी है तो उसके खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। उसे गेंदबाज पिछले मैच में विफल रहे थे। उन्हें भी बेहतर गेंदबाजी करनी होगी। बल्लेबाजी में टीम की कमान क्विंटन डी कॉक, सुनील नारायण, कप्तान अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों पर रहेगा वहीं गेंदबाजी की जिम्मेदारी वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा के पास रहेगी। ये मैच रोमांचक होने की संभावना है। दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं : केकेआर : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा सीएसके: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, विजय शंकर,मुकेश चौधरी।
