
वाराणसी । निरंतर बढ़ रहे साइबर अपराध एवं इसकी तरह-तरह की प्रकृति को देखते हुए सरकार ने साइबर अपराध के संदर्भ में व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के साइबर जागरूकता पर दिये गये आदेशों निर्देशों के मद्देनजर तथा वाराणसी के पुलिस आयुक्त द्वारा दिये गये आदेश के क्रम में साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी टीम द्वारा एपेक्स हास्पिटल वाराणसी के पैरामेडिकल साइंस व नर्सिंग कालेज के छात्र छात्राओं व अध्यापकों को (संख्या लगभग 300) साइबर सुरक्षा पी.पी.टी. व वीडियो, पोस्टर आदि के माध्यम से साइबर अपराध के जागरूकता व बचाव के सबंध में टिप्स व जानकारी दिया गया। छात्र -छात्राओं द्वारा पूछे गये विभिन्न प्रश्नों का संतुष्टिपूर्वक उत्तर दिया गया जिसमें मुख्य बिन्दुओं का विवरण इस प्रकार है – • बैंक सम्बन्धित संवेदनशील जानकारी जैसे कि ओटीपी, पिन, सीवीवी आदि किसी के साथ साझा न करें । • अपने मोबाइल फोन में किसी के कहने पर स्क्रीन-शेयरिंग ऐप जैसे कि AnyDesk, Quick Support, TeamViewer आदि इंश्टाल न करें । • गूगल सर्च पर कस्टमर केयर के नाम से उपलब्ध नम्बरों पर बिना जाँचे-परखे विश्वास न करें । • लोन केवल विश्वसनीय बैंक / आर्थिक संस्थान आदि से ही प्राप्त करें । • क्रेडिट कार्ड एक्टीवेशन / ब्लॉक / केवाईसी के नाम पर किसी भी व्यक्ति को बैंक सम्बन्धित संवेदनशील जानकारी उपलब्ध कराने से बचें । • OLX/Quikr/Facebook(Meta) आदि वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्रियों का भुगतान बिना भौतिक सत्यापन व सघन जाँच के न करें । • यदि किसी व्यक्ति के साथ फ्राड हो जाता है तो पुलिस कपम्प्लेन करके अपने शाखा प्रबन्धक से मिलकर अपने खाते से सबन्धित हुए फ्राड की शिकायत कर सकता है । यदि कोई व्यक्ति के बिना गलती के खाते में पैसा कट जाता है, तो अपनी शिकायत बैंक में करें, यदि कार्यवाही नही होती है तो 30 दिन के बाद – RBI के लोकपाल website- https://cms.rbi.org.in/ पर शिकायत कर सकते है । सहायक पुलिस आयुक्त(क्राइम) विजय प्रताप सिंह द्वारा साइबर अपराध से बचाव के साथ-साथ साइबर अपराध होने पर 1930 या 112 पर तत्काल काल कर अपनी शिकायत दर्ज करायें या भारत सरकार के साइबर क्राइम पोर्टल के माध्यम से जिसका URL- https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत करें या यू.पी. पुलिस का UPCOP APP के माध्यम से E- F.I.R करें या जनसुनवाई पोर्टल – https://jansunwai.up.nic.in/ पर करें तथा मैनुअल रूप में नजदीकी थाने जाकर थाने पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क अथवा साइबर सेल/साइबर क्राइम थाना पर भी शिकायत कर सकते है । साइबर क्राइम पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह व ए.एस.आई./क.आ. ग्रेड -बी श्याम लाल गुप्ता , का. विश्वजीत राय द्वारा उक्त साइबर जागरूगता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर साइबर अपराध से बचाव से टिप्स दिये गये ।
