
भोपाल । प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया रोड पर गुनगा थाना इलाके में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहॉ गोंगा कलारा गांव के पास मुंडन संस्कार में जा रही सेन समाज के लोगो से भरी ट्रॉली अचानक बेकाबू होकर पलट गई। घटना में करीब 10 लोगो को चोंटे आई है। समाज के लोग खजूरी राताताल से ट्रॉली में सवार होकर एहमदपुर के पास मनखेड़ा में पूजन करने जा रहे थे। हादसे को लेकर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने फौरन ही राहत से संबधित सभी व्यवस्थाएं करवाते हुए आसपास के अस्पतालों को अलर्ट करते हुए आस पास की सभी एंबुलेंस और पुलिस बल को स्पॉट पर भेजा गया। सूचना मिलते ही 10 संजीवनी 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू करते हुए घायलो को इलाज के लिये अस्प्ताल पहुंचया गया। ट्रॉली पलटने के बाद कई लोग उसके नीचे दब गए थे, जिन्हें ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। गुनगा पुलिस के मुताबिक सभी लोग मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। ट्रॉली जैसे ही ढलान से नीचे उतरी, उसका संतुलन बिगड़ा और वह अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। कई लोगों को सिर और हाथ-पैर में चोटें आई हैं। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए बैरसिया अस्पताल भेजा गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है, कि वाहन में आई किसी खराबी के कारण हुआ या फिर चालक की लापरवाही से।