
इन्दौर जेकब आबाद भवन पलसीकर कॉलोनी में शहर की सबसे बड़ी सिंधी पंचायत पूज्य जेकब आबाद जिला सिंधी पंचायत के सदस्यों की बैठक पंचायत के अध्यक्ष राजा माधवानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पंचायत के सरपंच दादा गोपाल दास परियानी विशेष रूप से उपस्थित थे। पूज्य पंचायत कि साधारण सभा का शुभारंभ भगवान झूलेलाल जी के चित्र पर माल्यार्पण और ज्योत जलाकर किया गया। तत्पश्चात पंचायत के वरिष्ठ सदस्य मंशाराम राजानी ने भक्ति गीत गाकर भगवान झूलेलाल जी की स्तुति की। साधारण सभा को अध्यक्ष राजा माधवानी ने संबोधित करते हुए बताया कि पिछले तीन वर्षों से पूज्य पंचायत निरंतर सेवा के कार्य कर रही है और सामाजिक सेवाओं के कार्य में पंचायत द्वारा उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं शिक्षा हेल्थ के क्षेत्र में पंचायत द्वारा लाखों रुपए की सहायता जरूरतमंदों को प्रदान की है। पूज्य पंचायत के उपाध्यक्ष डॉ जय परियानी ने पंचायत द्वारा चलाए जा रहे मेडिकल हेल्थ सेवाओं की जानकारी देते हुए बताया कि पैथोलॉजी एक्स-रे और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं पंचायत भवन में पूज्य पंचायत द्वारा उपलब्ध करवाई गई है जिसका भरपूर लाभ समाज द्वारा लिया जा रहा है भविष्य में सोनोग्राफी सेंटर स्थापित करने की योजना है और पंचायत द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है की जरूरतमंद मरीजों को शहर के अन्य अस्पतालों में इलाज में कंसेशन प्राप्त हो इस हेतु अस्पतालों के मैनेजमेंट से चर्चा की जा रही है पूज्य पंचायत के सचिव कमल कस्तूरी ने शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को पंचायत द्वारा भरपूर सहायता प्रदान करने की जानकारी दी। वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र सचदेव ने पूज्य पंचायत के पदाधिकारीगणो से आग्रह किया की पंचायत द्वारा शासन से जमीन प्राप्त कर स्कूल कॉलेज तथा एक अच्छे बड़े अस्पताल की स्थापना की जाए । पंचायत के प्रकाश राजदेव ने समाज और पंचायत सदस्यों में एकजुटता पर बल देते पंचायत को शक्तिशाली बनाने का सभी सदस्यों से आग्रह किया। इनके अलावा बैठक को रतनचंद राजानी, गिरधारी लाल गुरेजा, भोजराज वाधवानी, मनोहर नागपाल, इंजीनियर चुन्नीलाल वाधवानी, नंदलाल खथुरिया सहित पंचायत के वरिष्टों ने संबोधित किया । बैठक में प्रमुख रूप से वासुदेव हरगुनानी, मुकेश सचदेव, दीपचंद चावला, सच्चानंद कामोर, अमृत हीरानी, लालचंद टी वाधवानी, जयपाल दास गेही, विशाल गिदवानी, संजय पंजाबी, नंदलाल झामवानी, चुन्नीलाल वाधवानी उपस्थित रहे। बता दें कि इंदौर में सिंधी समाज की पूज्य जेकब आबाद जिला सिंधी पंचायत सबसे बड़ी पंचायत है जिसमें 10हजार से भी ज्यादा सिंधी परिवार शामिल हैं। ये सभी सिंध के जेकब आबाद नगर से है और इंदौर में निवास करते हैं।
