
-सीसीटीवी फुटेज से दोनो चढ़ी पुलिस के हत्थे, नोटिस देकर जमानत पर छोड़ा
भोपाल। राजधानी की जहॉगिराबाद पुलिस ने स्कूटी चुराने वाली दो ऐसी युवतियो को पकड़ा है, जो दो पहिया वाहन को चोरी कर उसे चलाती और फिर जहॉ पैट्रौल खत्म हो जाता उसे वहीं लावारिस छोड़कर चली जाती। महिला चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में दोनों युवतियां स्कूटी में चाबी लगाने के बाद उसे ले जाती नजर आ रही हैं। दोनों ने पिछले दो दिन में दो स्कूटी चोरी की थी। इसके बाद शनिवार को जहांगीराबाद पुलिस ने दोनों की पहचान जुटाकर उन्हें हिरासत में ले लिया। पूछताछ में सामने आयसा की दोनों युवतियो घर से अलग रहती हैं, और अपने खर्च के लिये शादी-पार्टियों में डांस करने का काम करती हैं। उन्हें नशा करने की आदत हैं, और नशे में ही उनसे यह गलती हो गई। बताया गया है कि नशे की हालत में वो वाहनों को चुराती थीं, जहां पेट्रोल खत्म हो जाए, वहीं छोड़ देती थीं। जहांगीराबाद थाना इलाके से जिस वाहन को उन्होनें चोरी किया था, उसका पेट्रोल कुछ ही दूरी पर खत्म हो गया था। जिसके बाद उन्होनें उसे वहीं छोड़ दिया था। पुलिस ने बताया की शुक्रवार शाम बैंक कॉलोनी से असगर खॉन का दो पहिया वाहन चोरी हुआ था। सीसीटीवी फुटेज में दो युवतियो स्कूटी ले जाती नजर आई। इससे पहले गुरुवार को भी एक वाहन चोरी हुआ था। यह वाहन भी इन दोनों ने ही चोरी किया था। फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों की पहचान जुटाकर उन्हें हिरासत में लिया। उनकी पहचान इरम खान निवासी छोटा चंबल ऐशबाग और सादिया खान निवासी प्रताप वार्ड गांधी नगर के रुप में हुई है। हालांकि दोनों आरोपी महिलाओं को पुलिस ने नोटिस देकर जमानत पर छोड़ दिया है।