
कोरबा कोरबा में हिन्दू नववर्ष के अवसर पर मानव सेवा मिशन ने सामाजिक सेवा के अपने संकल्प को आगे बढ़ाते हुए बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए पानी पात्रों का वितरण किया। आने वाले दिनों में बढ़ती भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई, ताकि पशु-पक्षियों को पानी के लिए भटकना न पड़े। बालको नगर के विभिन्न स्थानों पर 30 पानी पात्रों को लोगों की स्वेच्छा से स्थापित किया गया है। स्थानीय नागरिकों की सहायता से इन पात्रों में नियमित रूप से पानी भरा जाएगा, जिससे पशु-पक्षी भीषण गर्मी में पानी की कमी से न जूझें। मानव सेवा मिशन की यह पहल हर वर्ष गर्मी के दौरान जारी रहती है और इस वर्ष भी इसे सफलता पूर्वक लागू किया गया। मानव सेवा मिशन केवल गर्मी के दौरान ही नहीं, बल्कि वर्षभर विभिन्न सामाजिक और मानवीय सेवा कार्यों में सक्रिय रहता है। संस्था द्वारा हर मौसम में जरूरतमंदों के लिए कई सेवा कार्य किए जाते हैं। मानव सेवा मिशन में बालको संयंत्र के कर्मचारी, अधिकारी और समाजसेवी लोग जुड़े हुए हैं, जो समय-समय पर आर्थिक सहयोग प्रदान करते हैं। पांच वर्ष पूर्व स्थापित इस सेवा संस्थान में सदस्य अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, व प्रियजनों की पुण्यतिथि के अवसर पर निस्वार्थ भाव से दान करते हैं, जिससे वर्षभर सेवा कार्य संचालित किए जाते हैं। इस अवसर पर मानव सेवा मिशन के सक्रिय सदस्य केशव चंद्रा, राजेश धीवर, संजय विजयवर्गीय, सत्यम सोनी, लिलेश्वर शर्मा, मनोज सिंह, शैलेन्द्र जायसवाल, पीतम लाल सोमनकर, वीरेन्द्र जायसवाल सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे। महिला सदस्यों में माधुरी चंद्रा, मेघा सोनी, सुषमा सिंह, दीप्ति जायसवाल, रेणुका धीवर, विधी विजयवर्गीय समेत कई बच्चों ने भी सहभागिता निभाई।
