
इन्दौर आज सुबह इन्दौर के यशवंत क्लब रोड़ पर मार्निंग वॉक के लिए आएं मार्निंग वॉकर और गुजर रहे राहगीर उस समय ठिठक कर रूक गये जब उन्होंने वहां नीम के पानी के वितरण हेतु स्टाल लगा हुआ देखा। बस फिर क्या था यशवंत क्लब पर शुरू हुए नीम के पानी के इस निशुल्क वितरण के स्टाल पर धीरे धीरे भीड़ बढ़ती गई और हर वर्ग के व्यक्ति ने उत्साह से नीम का पानी पिया। तकरीबन साढ़े आठ बजे तक जारी इस निशुल्क नीम के पानी के वितरण में सैकड़ों लोग पहुंचे थे।