
-पुलिस को वारदात में उसके साथियो के भी शामिल होने की आंशका
-पिस्टल के संबध में पूछताछ जारी
भोपाल । शहर के शाहपुरा थाना इलाके में स्थित रोहित नगर में एक ज्वेलर्स शॉप लूट की नाकाम कोशिश करने वाले बदमाश शिवम जायसवाल (27) निवासी 11 मिल मिसरोद को पुलिस गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ कर रही है। शुरुआत तें शिवम ने पुलिस को बताया की वह बीते 2-3 दिन से दुकान की रेकी कर रहा था, इसके बाद मौका पाकर लूट करने वह दुकान के भीतर जा घुसा। जानकारी के मुताबिक विष्णु हाईटेक सिटी बावड़िया में रहते मनोज जैन अक्षांश ज्वेलर्स नाम से रोहित नगर में दुकान संचालित करते है। सोमवार दोपहर 12 बजे उनके साथ एक अन्य कर्मचारी दुकान में मौजूद था। उसी दौरान एक युवक चेहरे पर कपड़ा लपेटे हुए दुकान के भीतर आया और उसने सोने की चेन दिखाने को कहा। मनोज ने जब उससे कपड़ा हटाने को कहा तब आरोपी ने पास रखी पिस्टल निकालते हुए ज्वेलरी उसे देने को कहा। फरियादी के विरोध करने पर आरोपी ने उन्हें डराने के लिए हवा में फायर किया। इसके बाद उनके चेहरे पर पिस्टल की बट मार दी। आरोपी ने दुकान के काउंटर में स्थित गल्ले को खोलकर उसमें रखे रिपेयरिंग के जेवरात और नकदी निकालकर अपनी जेब में रख ली। यह देख मनोज काउंटर से बाहर की और आने लगे। तब आरोपी ने फायर किए, हालांकि, दोनों बार गोली चलने की आवाज तो आई लेकिन शायद पिस्टल से गोली निकली नहीं। इसी का फायदा उठाते हुए उन्होनें अपने कर्मचारी के साथ मिलकर आरोपी को धक्का देकर दुकान में नीचे फर्श पर गिराकर पकड़ लिया। शोर मचाने पर पड़ोसी भी दुकान में आ गए। इसके बाद एक पड़ोसी दुकानदार थाने गया जहॉ से दो पुलिसकर्मी उसके साथ मौके पर आए और बदमाश को अपनी कस्टडी में ले लिया। आरोपी के पास मौजूद पिस्टल को भी जब्त किया गया है। पुलिस को संदेह है की ने आरोपी शिवम जायसवाल (27), 11 मिल मिसरोद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि वह पिछले 2-3 दिन से दुकान की रेकी कर रहा था। पुलिस को संदेह है की आरोपी शिवम इस वारदात में अकेला नहीं होगा उसके साथी दुकान के बाहर या फिर आसपास रहें होंगे। पिस्टल और अन्य साथियो के सबंध में पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ करने के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।
