
कोरबा मसीही समाज दुख भोग सप्ताह मना रहा है। चर्च ऑफ क्राइस्ट में लोग एकत्र हो रहे है। 20 अप्रैल को यहां यीशु मसीह के जीवित होने की याद में लोग पुनरुत्थान दिवस भी मनाया जाएगा। मान्यता के अनुसार यीशु मसीह के बलिदान से जोडकर दुख भोग सप्ताह को देखा जाता है। इस समय मसीही जन खुद में महसूस करते है कि वर्षों पहले यीशु ने क्या कुछ दुख भोगा होगा। बाद में उन्होंने बलिदान दिया। कोरबा में मसीही समाज 40 दिन तक प्रार्थना करेगा। निहारिका चर्च में उनकी उपस्थिति रोज हो रही है। पास्टर राजकुमार ने बताया कि 20 अप्रैल को दुख भोग सप्ताह संपन्न होगा। इस बीच पाम संडे, ईस्टर भी मनाएंगे। अंतिम दिन हमारे लिए खास होगा। कोरबा नगर और जिले के अनेक चर्च में इस प्रकार के कार्यक्रम मसीही समाज की ओर से किये जा रहे है। समाज के प्रतिनिधि ने बताया कि समाजिक व धार्मिक मान्यताओं के तहत कई कार्य 20 अप्रैल तक वर्जित रहेंगे।