
रायपुर । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन से ठीक पहले रायपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई। यह हादसा रिंग रोड नंबर 3 पर हुआ, जहां रेत से भरे डंपर और पेंट लदे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क पर चारों ओर पेंट फैल गया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में हुई, जिसके तुरंत बाद प्रशासन हरकत में आया। रिंग रोड नंबर 3 के एक हिस्से को आम यातायात के लिए बंद कर दिया गया और राष्ट्रपति के काफिले के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार किया गया। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर सड़क को जल्द से जल्द साफ कराने में जुटी हैं, ताकि यातायात सामान्य हो सके। सुरक्षा एजेंसियां भी इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि राष्ट्रपति का काफिला बिना किसी बाधा के अपने गंतव्य तक पहुंच सके।