
रांची । झारखंड की राजधानी रांची में तीन साल बाद क्रिकेट प्रशंसकों को मैच देखने को मिलेगा। ये मैच 30 नवंबर 2025 को रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। रांची के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अब तक कुल 7 एकदिवसीय खेले गए हैं। इनमें से 3 में भारतीय टीम को जीत मिली थी जबकि दो मैच वह हारी थी जबकि एक मैच रद्द हुआ था। यहां अंतिम बार अक्टूबर 2022 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया था। उस मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसी को लेकर एक प्रशंसक ने कहा , यह रांची ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड के लिए सम्मान की बात है। तीन साल बाद यहां एक मैच होगा। इस मैच के बाद यहां और भी मैच खेले जाने की संभावनाएं बनेंगी। वहीं एक अन्य प्रशंसक ने कहा कि ये हमारे लिए खुशी की बात है. हम लोग क्रिकेट के बेहद शौकीन हैं। ऐसे में अपने ही घरेलू मैदान पर अपने स्टार पसंदीदा खिलाड़ी को खेलते देखना हमारे लिए किसी उपहार से कम नहीं होता है। इसलिए हम चाहते हैं कि आगे भी यहां मैच होते ही रहें। मदक्षिण अफ्रीका की टीम तीन एकदिवसीय मैचों के लिए भारत आयेगी। इसका पहला ही मैच रांची में खेला जाएग। वहीं बचे हुए दो मैच रायपुर और विशाखापट्टनम में होंगे।
