
नई दिल्ली । भारत की महिला मुम्केबाज निकहत जरीन मई में खेल में वापसी करेंगी। निकहत घुटने की चोट के कारण पिछल काफी समय से रिंग से दूर थीं। विश्व चैंपियन रही निकहत का कहना है कि अब वह चोटों से मुक्त हैं। हाल ही में 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में मुक्केबाजी को शामिल किए जाने से ही अब उनका लक्ष्य उसमें पदक जीतना है। निकहत ने यहां महिला मुक्केबाजी के अभ्यास सत्र के दौरान कहा, मुझे हल्की सी चोट लगी थी। जिसके लिए तीन-चार महीने के रिहैबिलिटेशन की जरूरत थी। अब सबकुछ ठीक है। मेरा मुख्य ध्यान अब विश्व चैंपियनशिप और विश्व कप पर रहेगा जिसकी मेजबानी भारत कर रहा है। पेरिस ओलंपिक में जरीन शुरुआत में ही बाहर हो गयीं थी हालांकि अब वह उसे भूलकर आगे के मुकाबलों पर ध्यान केन्द्रित करने पर जोर दे रही हैं।
