
शादी के बाद से ही कर रहा था मकान दिलाने की मांग, चार महीने बाद की लेडी डॉक्टर की हुई मौत
भोपाल । शहर के शाहपुरा थाना इलाके में रहने वाली 25 वर्षीय नवविवाहिता महिला डॉक्टर की संदिग्ध हालत में मौत हो जाने के मामले में मृतका के परिवार वालो ने पति पर प्रताड़ित करने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाये है। हादसे की खबर मिलने पर पीएम कराने और बेटी का शव लेने लखनऊ से उनके परिजन राजधानी पहुंचे थे। लेडी डॉक्टर रिचा की मॉ रेनू पांडे और पिता विनोद चंद्र पांडे का आरोप है, कि दामाद डॉ. अभिजीत पांडे ने ही उनकी बेटी की हत्या की है। परिजनो का यह भी आरोप हैश, की शादी के थोड़े दिनो बाद से ही दामाद का व्यवहार उनकी बेटी के लिये बदल गया था, और वह दहेज में मकान दिलाने की मांग करता था। परिजनो के अनुसार नई-नई शादी होने के बाद भी दामाद बेटी का ध्यान नहीं रखता था, ओर कई बार चार-पांच दिन के लिये बिना बताये ही घर से अलग बाहर कहीं रहता था। जब रिचा उससे इस संबध में बात कर बताने को कहती तब वह उसे कुछ नहीं बताता। इन बातों को लेकर उनकी बेटी परेशान रहती थी। परिवार वालो का कहना है कि रिचा ने कई बार फोन पर अभिजीत की हरकतो के बारे में बताती थी। शादी के थोड़े दिनो बाद से ही अभिजीत के बिना बताए घर से कई दिन तक गायब होकर कहीं और रहने की बात से काफी परेशान रहती थी, लेकिन वैवाहिक जीवन को बचाने के लिये उसने पति की इन हरकतों को नजरअंदाज किया और कभी कोई विवाद नहीं किया। शनिवार दोपहर पुलिस ने डॉक्टर रिचा के शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनो का कहना था की बेटी का अंतिम संस्कार भोपाल के भदभदा विश्रामघाट पर ही किया जाएगा। मामले में जॉच टीम का कहना है कि फुल पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण साफ हो सकेगा। हालांकि शुरूआती जांच में एनेस्थीसिया के इंजेक्शन लेकर सुसाइड करने की आशंका है। डॉक्टर रिचा के हाथ में इंजेक्शन लगाने के निशान मिले हैं। इसके साथ ही जहर खाने की भी आशंका है। मामला नव विवाहिता की मौत से जुड़ा होने के कारण इसकी जॉच एसीपी स्तर के अधिकारी द्वारा की जायेगी। पुलिस परिजनो के बयानो के साथ ही अन्य बिंदुओ पर भी जांच कर रही है। *बहन अमेरिका, भाई बेंगलुरु में और परिजन लखनऊ में रिचा और अभिजीत की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। उनकी दोस्ती जब प्यार में बदल गई तब दोनों ने अपने परिवार वालो को अपने रिश्ते के बारे में बताया। इसके बाद परिजनों की सहमति से 4 दिसंबर 2024 को लखनऊ में उनकी शादी हुई थी। शादी के बाद से दोनों शाहपुरा में रह रहे थे। रिचा की बड़ी बहन अमेरिका में सेटल है, भाई बेंगलुरु में नौकरी करता है। पिता सरकारी विभाग में इंजीनियर रहे हैं। रिचा को पढ़ाने का काफी शौक था, इसलिए वह बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर काम कर रही थी। *यह था मामला मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली डॉ. रिचा पांडे (25) की शादी चार महीने पहले सतना के रहने वाले डॉ. अभिजीत पांडे से हुई थी। अभिजीत डेन्टिस्ट हैं। उनका एमपी नगर में प्राइवेट क्लिनिक हैं। दंपती शाहपुरा में एक कवर्ड कैंपस में रहते थे। पति अभिजीत पांडे ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात में दोनों ने साथ डिनर किया और पीठ दर्द की शिकायत के चलते वह अलग कमरे में सोने चले गए थे। शुक्रवार सुबह जब रिचा के कमरे का गेट नहीं खुला तब उन्होनें मजदूरों को बुलाकर जैसै-तैसै गेट को खोला। भीतर जाकर देखने पर उन्हें पत्नी रिचा बेसुध हालत में बिस्तर पर पड़ी नजर आई। वह उसे फौरन ही इलाज के लिये बंसल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहॉ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। *मौत से पहले भाई को आखिरी मैसेज में भेजा था मोबाइल का पासवर्ड जॉच में सामने आया है की मौत से करीब 9 घंटे पहले लेडी डॉक्टर ने अपने भाई को आखिरी मैसेज भेजा था, इस मैसैज में उन्होंने अपने मोबाइल का पासवर्ड सेंड किया था। इसे लेकर परिजनों का कहना है, कि मोबाइल में ऐसा कोई वीडियो, मैसेज या अन्य सुराग हो सकता है, जो पति की करतूत को उजागर कर सकें, इसलिये उसकी बारीकी से जांच की जानी चाहिए। पत्नि रिचा की मौत के बाद से ही पति अभिजीत गायब हो गया था, वहीं अभिजीत के परिवार वालो ने भी रिचा के परिजनो से न तो मिलकर और न किसी भी तरह का संपर्क कर सहानुभुति जताई है। पुलिस सूत्रो के मुताबिक अभिजीत पुलिस हिरासत में है।
