
कोरबा कोरबा जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को दोपहर के बाद मौसम के मिजाज में एकाएक बदलाव आने के बाद तेज हवा के चलने के साथ ही कई क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई। जिसके अंतर्गत दीपका खदान प्रभावित हरदीबाजार क्षेत्र में आसमान में कोल डस्ट छाया रहा, जो काले बादल की तरह दिखे। हवाओं के साथ सड़क और खदान से उड़ती धूल के कणों से सामने की विजिबिलिटी भी कम हो गई थी। वाहन चालकों को दिन में भी हैड लाइट ऑन रखकर सफर तय करना पड़ा। खदान के नजदीक ही हरदीबाजार महाविद्यालय भी संचालित है, जहां उड़ते कोल डस्ट से परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं को खिड़की-दरवाजे बंद करने पड़े। यह कोल डस्ट लोगो का स्वास्थ्य भी बिगाड़ रहा हैं।
