
-भारत में नाइक पर लोगों को भड़काने और कट्टरता फैलाने का है आरोप
नई दिल्ली,। इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक की पाकिस्तान में खूब खातिरदारी पर भारत ने आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा है कि पाकिस्तान की ओर से जाकिर नाइक को शरण देना इस बात को दर्शाता है कि वह उसको समर्थन दे रहा है। भारत सरकार नाइक पर लोगों को भड़काने और कट्टरता फैलाने का आरोप लगाती है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि जाकिर नाइक ने पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ और पंजाब की सीएम मरियम नवाज से रायविंड स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। रिपोर्ट में बताया गया है कि उनके बीच कई मुद्दों पर लेकर चर्चा हुई। हालांकि, इस बातचीत को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। विदेश मंत्रालय के नाइक के प्रत्यर्पण की मांग के बावजूद पाकिस्तान में उन्हें दी जा रही सुविधाओं पर सवाल उठाते हुए रंधीर जायसवाल ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब जाकिर नाइक की पाकिस्तान में ऐसी मेहमान नवाज़ी हो रही है। यह दिखाता है कि उनके मेज़बानों की मानसिकता क्या है और यह हमारे लिए क्या मायने रखता है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज को भी जाकिर नाइक से मुलाकात करने पर आलोचना का सामना करना पड़ा है। हफीज ने सोशल मीडिया पर जाकिर नाइक के साथ अपनी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- जाकिर नाइक से मिलकर खुशी हुई। इस पोस्ट के बाद हफीज की कड़ी आलोचना हुई। रिपोर्ट के मुताबिक एक यूज़र ने कमेंट किया, “यही कारण है कि भारतीय क्रिकेट टीम और भारत सरकार पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहती है। पाकिस्तान के ईसाई समुदाय ने भी जाकिर नाइक के बयानों पर नाराज़गी जताई है। 24 अक्टूबर 2024 को चर्च ऑफ पाकिस्तान के अध्यक्ष ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि जाकिर नाइक ने अपने हालिया पाकिस्तान दौरे के दौरान ईसाई समुदाय और उनकी धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पाकिस्तान में जाकिर नाइक को मिल रहे समर्थन को लेकर भारत लगातार सख्त रुख अपना रहा है।
