
भोपाल । राजधानी के गोविंदपुरा थाना इलाके में स्थित पद्मनाभ नगर, बरखेड़ा पठानी में रहने वाली 66 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध हालत में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। यहां अकेली रहने वाली बुजुर्ग महिला की मौत का पता उस समय हुआ जब पड़ोसियों को उनके घर से दुर्गंध आने लगी। पुलिस के अनुसार मृतका कल्याणी उर्फ कलीअम्मा (60) यहॉ अकेली रहती थीं। उनकी चेन्नई में रहने वाली बेटी भाग्यलक्ष्मी पिछले चार-पांच दिनों से मॉ से बात करने के लिये फोन लगा रही थी, लेकिन मॉ फोन नहीं उठा रही थीं। इस पर बेटी ने मॉ के पड़ोस में रहने वाली महिला शांति बाई को फोन कर मां से बात करने के लिए कहा था। शांति बाई 17 मार्च की शाम करीब 5 बजे मृतका के घर पहुंचीं, यहां उन्हें कमरे के भीतर से बदबू आने का अहसास हुआ। काफी दरवाजा खटखटाने पर भी भीतर से कोई जवाब न आने पर उन्होंने आसपास के लोगों को सूचना दी और उनकी मदद से दरवाजा तोड़ा। अंदर जाकर देखने पर वृद्ध का शव बिस्तर पर पड़ा नजर आया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने जांच के बाद शव को मर्चूरी में रखवा दिया। पुलिस का कहना है कि चेन्नई से परिजनों के आने के बाद ही शव का पीएम कराया जायेगा। पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण साफ हो सकेगा जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
