
-दोनों मृतक युवको के नाराज परिजनों पुलिस की कार्यवाही पर उठाये सवाल
भोपाल। तलैया थानाइ इलाके के बुधवारा क्षेत्र के बैंड मास्टर चौराहे पर आदिल नामक युवक की धारदार हथियारो से की गई हत्या के मामले में आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने बीती रात तलैया थाने का घेराव किया। सैकड़ों की संख्या में लोग थाने के बाहर इकट्ठा हो गए और सभी आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही न किये जाने को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। टीआई सीएस राठौर ने बताया कि मृतक आदिल के परिजन थाने पहुंचे थे, जिन्हें समझाइश देकर वापस भेज दिया गया। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में मंजू मिश्रा, महक उर्फ अरवली और नवाब के नाम शामिल हैं, वहीं एक आरोपी की तलाश की जा रही है। उधर अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित सुभाष कॉलोनी में होली के दिन लोडिंग वाहन में फंसकर काफी दूर तक घिसटने से एक युवक मौत हो गई थी। हादसे को लेकर युवक के परिजनों ने मंगलवार रात अशोका गार्डन थाने का घेराव कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने गुस्साये लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। गौरतलब है की होली के दिन सुभाष कॉलोनी में कुछ युवकों ने एक लोडिंग वाहन ड्राइवर पर रंग डाल दिया था। जिसको लेकर ड्राइवर और उन युवकों के बीच विवाद हो गया था। विवाद के बाद वाहन चालक ने अपना वाहन तेजी से रिवर्स किया जिसमें शैलेंद्र सिंह (27) वाहन की चपेट में आकर अगले पहिए में फंस गया और करीब 200 मीटर तक घसीटता चला गया जिसमें उसकी मौत हो गई थी। मामले में आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
