
मुम्बई । हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुम्बई इंडियंस टीम 22 मार्च से शुरु होने वाले आईपीएल के पांचवें सत्र में खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। पिछले सत्र में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में इस बार उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। पांच ट्रॉफी जीत चुकी मुंबई इंडियंस कोअंतिम बार साल 2020 में खिताब जीता था। इसके बाद से ही टीम कुछ खास नहीं कर पायी है। टीम के पास कप्तान पंड्या के अलावा रोहित शर्मा, तिलक वर्मा सहित कई अच्छे खिलाड़ी है पर सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स और रीस टॉपली के खराब प्रदर्शन से उसकी चिन्ताएं बढ़ गयी हैं। सूर्यकुमार यादव टीम के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमाक यादव का बल्ला पिछले काफी समय से शांत है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज में भी वह केवल 28 रन ही बना पाये थे। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी की चार पारियों में 38 रन और रणजी ट्रॉफऱी की पांच पारियों में 109 रन ही उनके नाम रहे। इसलिए सूर्यकुमार का फार्म में आना मुम्बई के लिए जरुरी है। विल जैक्स विल जैक्स का इस बार मुम्बइे ने मेगा नीलामी में खरीदा था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पिछले सत्र में जैक्स ने आठ मैच में 230 रन बनाये थे और दो विकेट भी लिए थे। इस दौरान गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 41 गेंद में 100 रन बनाये थे पर टीम ने उन्हें रिटेने नहीं किया था। जैक्स का फॉर्म हाल में बेहद खराब रहा है। एसएक 20 में 25 की औसत से वह केवल 225 रन ही बना पाए थे। ऐसे में मुम्बई चाहेगी कि वह सत्र क लिए लय हासिल कर लें। रीस टॉपली इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली ने पिछले सत्र में आरसीबी के लिए चार मैच खेले थे। वह केवल चार विकेट ही ले पाए थे। इस बार मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है। टॉपली अबुधाबी टी-10 लीग में वह सिर्फ तीन विकेट ही ले पाए थे जबकि बांग्लादेश प्रीमियर लीग के सात मैच में केवल चार विकेट ही ले पाये थे। ऐसे में मुम्बई की जीत में योगदान देने उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
