
मुंबई । हाल ही में सिनेमैटोग्राफर एस. थिरुनावुक्करासु ने सलमान खान की जमकर तारीफ की है। उन्होंने सलमान को सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक बताया। सिनेमैटोग्राफर ने कहा कि उनके साथ काम करना एक खास अनुभव रहा। थिरुनावुक्करासु ने एक इंटरव्यू में कहा, सलमान खान की सबसे बड़ी खासियत उनकी सच्चाई है। वह अपने इमोशंस को पर्दे पर बेहद ईमानदारी से पेश करते हैं। सेट पर कई बार मैंने उनसे कहा, ‘बस खुद को एक्सप्रेस करो, एक्टिंग से ज्यादा असरदार वही होगा।’ उन्होंने सलमान के सिंपल अंदाज की भी सराहना की। अक्सर एक्टर्स कैमरा एंगल, लाइटिंग और अपने लुक्स को लेकर काफी सतर्क रहते हैं, लेकिन सलमान को इन चीजों की टेंशन नहीं होती। वह नैचुरल तरीके से काम करते हैं, जो उन्हें बाकी कलाकारों से अलग बनाता है। थिरुनावुक्करासु ने यह भी बताया कि सलमान अपनी टीम पर गहरा भरोसा रखते हैं, खासकर सिनेमैटोग्राफर पर। उन्होंने कहा, सलमान सेट पर पूरी टीम को आजादी देते हैं और उन पर पूरा विश्वास रखते हैं। यही वजह थी कि मेरे लिए यह अनुभव बेहद खास रहा। फिल्म सिकंदर का निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस कर रहे हैं और इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। सिनेमैटोग्राफर ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, यह सिर्फ एक एंटरटेनर नहीं बल्कि एक गहरी इमोशनल स्टोरी है, जिसमें एक मजबूत सामाजिक संदेश छिपा है।
