
वॉशिंगटन । अरबपति एलन मस्क ने जहां हजारों लोगों को नौकरी से निकालने का फरमान जारी कर लोगों को चिंता में डाल दिया वहीं अब उनकी नजर बुजुर्गों की पेंशन पर टिकी हुई है। मस्क ने कहा कि इस अभियान में पहले नंबर पर टारगेट पर वे लोग हैं जो कि गलत तरीके से फायदा ले रहे हैं। अमेरिका में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी हेड एलन मस्क का टारगेट 500 से 700 अरब डॉलर की कटौती करने का है। मस्क ने कहा, सबसे ज्यादा फालतू का खर्च तो पात्रता के नाम पर हो रहा है। बहुत सारे लोगों को फ्री में ही भुगतान किया जा रहा है।बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने खर्च में कटौती करने के लिए कर्मचारियों की संख्या में कटौती करना शुरू कर दिया है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप का भी अप्रोच यही है कि वह कई विभागों को ही खत्म कर देना चाहते हैं। ट्रंप ने यूएसएआईडी को बंद कर दिया और इसके बाद शिक्षा विभाग को भी बंद करने का ऐलान कर दिया है। मस्क ने कहा कि बहुत सारे लोगों को बेवजह ही फायदा मिल रहा है। सोशल सिक्योरिटी इंस्पेक्टर जनरल के आंकड़ों के मुताबिक 71.8 अरब डॉलर का पेमेंट 2015 से 2022 के दौरान किया गया जिसकी कोई वजह नहीं है। मस्क ने कहा कि 2 करोड़ लोग ऐसे हैं जो कि वास्तव में मर चुके हैं लेकिन सोशल सिक्योरिटी के डेटाबेस पर उपलब्ध हैं। हालांकि एजेंसी के लीडर ने इस दावे को खारिज किया है। सोशल सिक्योरिटी के कार्यकारी आयुक्त ली डुडेक ने कहा कि जिनकी मौत हो गई है उनके परिवार को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। एलन मस्क ने साफ तौर पर कहा है कि रिटायर हुए लोगों को मिलने वाले फायदे पर उनको आपत्ति है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने वादा किया है कि सोशल सिक्योरिटी डिपार्टमेंट को इस अभियान से दूर रखा जाएगा।
