
नई दिल्ली । दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शालीमार बाग के फोर्टिस अस्पताल में महिला दिवस के कार्यक्रम में पहुंचीं। इस दौरान सीएम रेखा ने कहा कि हमने अगर किसी को हेल्थ दे दी, तो समझिए उनका जीवन सुधर गया। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, हमनें बेटी बचाओ की मुहिम शुरू की थी। आज हम बेटी बढ़ाओ की मुहिम तक पहुंच गए हैं। हमें बेटियों की आत्मनिर्भरता पर ध्यान देना होगा। बेटी और बेटों में कोई अंतर नहीं होना चाहिए। पिता के रूप में पीएम मोदी इस बेटी को जो सम्मान दिया है, इसके लिए मैं आभारी हूं। हमने अगर किसी को हेल्थ दे दी, तो समझिए उनका जीवन सुधर गया। उन्होंने आगे कहा एक उज्जवला योजना लाकर मोदी जी ने महिलाओं का उद्धार कर दिया। आज दिल्ली में डबल इंजन की सरकार के साथ दिल्ली के सभी अस्पतालों में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं दें। सरकारी अस्पतालों में अच्छी सुविधाएं दें, जिससे लोग प्राइवेट अस्पतालों की ओर ना भागे। दिल्ली में लोगों को सस्ती से सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं मिले इसके लिए हम काम करेंगे। रेखा गुप्ता ने कहा बुजुर्गों और महिलाओं के लिए हेल्थ केयर सेंटर खोलेंगे। पिछली सरकार में जल्दबाजी में जितने प्रोजेक्ट शुरू किए गए वो उपयोगी नहीं थे। दिल्ली की जनता का करोड़ों रुपये पिछली सरकारों ने खराब कर दिया ।सीएम रेखा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स हैंडल पर लिखा, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (08 मार्च) नारी शक्ति के साहस, संकल्प और योगदान को नमन। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हमें महिलाओं के सशक्तिकरण और समान अवसरों के संकल्प को दोहराने का अवसर देता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। दिल्ली में भी हम सभी महिलाओं को सुरक्षा, शिक्षा और स्वावलंबन के अधिक अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सशक्त नारी, समृद्ध समाज।
