
मुंबई । हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने अपने बच्चों मेहर और गुरिक के साथ ‘एमटीवी रोडीज’ के सेट पर बिताए खूबसूरत लम्हों का एक वीडियो साझा किया, जिसने उनके फैंस का दिल जीत लिया। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा की बेटी मेहर दौड़ते हुए उनकी तरफ आती है और नेहा उसे प्यार से गोद में उठा लेती हैं। इसके बाद वह अपने बेटे गुरिक को भी गोद में लेकर दुलार करती हैं। इस खास वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारी बच्ची मेहर और बेटा गुरिक एमटीवी रोडीज के बेहतरीन सेट पर आए।” उन्होंने आगे यह भी जोड़ा कि आपके बच्चे आपके सबसे बड़े चीयरलीडर हैं। वीडियो में गायक माइल्स स्मिथ के लोकप्रिय गाने ‘नाइस टू मीट यू’ को बैकग्राउंड में जोड़ा गया है, जो इस प्यारे पल को और भी खूबसूरत बना रहा है। नेहा धूपिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने पति अंगद बेदी और बच्चों के साथ बिताए गए खूबसूरत पलों को फैंस के साथ साझा करती हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी बेटी मेहर और पति अंगद बेदी का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने पिता और बेटी के रिश्ते को सबसे प्यारा बताया था। इस वीडियो के जरिए उन्होंने लिखा कि दुनिया की सबसे खूबसूरत प्रेम कहानियां पिता और बेटी की होती हैं। इसके अलावा, हाल ही में नेहा ने अपने पति अंगद बेदी के 42वें जन्मदिन पर एक खास पोस्ट साझा की थी। इस पोस्ट में उन्होंने अंगद को मजाकिया अंदाज में फोन से दूर रहने की सलाह दी थी, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया। नेहा और अंगद ने साल 2018 में शादी की थी और अब वे दो बच्चों मेहर और गुरिक के माता-पिता हैं। नेहा धूपिया ने यह साबित कर दिया है कि एक सफल अभिनेत्री होने के साथ-साथ वह एक बेहतरीन मां भी हैं, जो अपने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद अपने परिवार को पूरा समय देती हैं। उनके द्वारा साझा किए गए ये प्यारे पल न केवल उनके फैंस के दिलों को छू जाते हैं, बल्कि यह भी दिखाते हैं कि माता-पिता और बच्चों के बीच का प्यार कितना अनमोल होता है। बता दें कि नेहा धूपिया अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच बेहतरीन संतुलन बनाने के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ बिताए खास पलों को साझा करती रहती हैं।
