
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में कथित तौर पर चीनी वायरस HMPV (ह्यूमन मेटा-न्यूमोवायरस) का पहला संदिग्ध मामला सामने आया है। गुरुवार को 60 वर्षीय महिला के इस वायरस से संक्रमित होने की बात सामने आई, जिसे इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, अभी इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक ने महिला को HMPV पॉजिटिव मानने से इनकार किया है। उनका कहना है कि यह रिपोर्ट चरक नामक एक निजी संस्थान द्वारा जारी की गई है, जिसे मान्यता नहीं दी जा सकती। उन्होंने इस तरह की बिना पुष्टि वाली रिपोर्ट को लेकर नाराजगी व्यक्त की और ऐसे केंद्रों पर कार्रवाई की मांग की है।
क्या है HMPV वायरस?
HMPV वायरस सांस संबंधी समस्याएं पैदा करता है और विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्चों के लिए खतरनाक माना जाता है। उत्तर प्रदेश में इस वायरस का यह पहला संदिग्ध मामला बताया जा रहा है।
सरकारी अधिकारियों ने फिलहाल मामले की सत्यता की जांच शुरू कर दी है और महिला के स्वास्थ्य की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
