
मुंबई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय को पाकिस्तान के फोन नंबर से धमकी भरा संदेश मिला है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। सीएम देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय पर हमले की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकीभरा संदेश पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप पर भेजा गया है। इस कारण मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियां और चौकन्नी हो गई हैं। मुंबई पुलिस मामला दर्ज कर फौरी जांच में जुट गई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय समेत अन्य महत्वपूर्ण सरकारी दफ्तरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री फडणवीस की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। साइबर सेल और इंटेलिजेंस एजेंसियां संदेश भेजने वाले व्यक्ति या संगठन की पहचान करने में लगी हैं। पुलिस और खुफिया एजेंसियां संदेश भेजने वाले नंबर को ट्रैक कर रही हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है। महाराष्ट्र सरकार मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।