नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में बृहस्पतिवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। हालांकि, मौसम विभाग ने पहले से ही 26, 27 और 28 फरवरी को तेज दवाएं चलने व हल्की बारिश की संभावना जताई हुई है। बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी सुबह के समय पूरे एनसीआर में बादल छाए हुए थे। वहीं, गर्मी भी लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री दर्ज किया गया था। दिल्ली में बुधवार को पिछले दिन के मुकाबले तापमान में 3.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। इस वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया। लिहाजा, इस सीजन में पहली बार दिल्ली में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। इससे बुधवार का दिन न सिर्फ इस माह का बल्कि दो वर्ष में फरवरी में अब तक का सबसे गर्म दिन रहा है।
