
मामला कर्ज और लेनदेन का
इन्दौर
मूलतः पचोर निवासी इन्दौर के एक कपड़ा व्यापारी का राजस्थान के जयपुर में अपहरण कर अपहरणकर्ता ने तीन लाख की फिरौती मांगी थी। मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र का था जहां व्यापारी की पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते व्यापारी केवल मोबाइल को सर्विलांस पर डाल एक टीम जयपुर भेज अपहरणकर्ता द्वारा दिए गए अकाउंट नंबर की जांच शुरू की थी तो पुलिस को अकाउंट भिंड के एक व्यक्ति के होने की जानकारी मिली जिस पर पुलिस ने भिंड से व्यापारी के अपहरण कर्ता को गिरफ्तार कर व्यापारी को पुलिस इंदौर लेकर आ रही है। जिसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा। हालांकि जानकारी कर्ज और लेनदेन के मामले की सामने आ रही है। बता दें कि कपड़ा व्यापारी पवन जैन की पत्नी आरती ने पुलिस को पवन जैन के अपहरण की शिकायत दर्ज कराते कॉल रिकॉर्डिंग भी सौंपी थी। एरोड्रम थाना पुलिस के अनुसार कपड़ा व्यापारी पवन जैन की पत्नी आरती ने पुलिस को दर्ज अपनी शिकायत में बताया था कि पति पवन जैन गत 19 फरवरी को जयपुर गए थे रोजाना उनसे मोबाइल पर दिन में दो-तीन बार बात हो रही थी। मंगलवार सुबह उनके मोबाइल से कॉल आया और किसी दूसरे युवक ने बात करते हुए कहा कि हमने पवन का अपहरण कर लिया है। उसने पति पवन से भी बात करा कहा कि मैं तुम्हें अकाउंट नंबर दे रहा हूं, उसमें तीन लाख रुपए जमा करा दो। अपहरणकर्ता ने धमकी देते हुए आरती को कहा था कि रुपए नहीं दिए और पुलिस से शिकायत की तो पति की हत्या कर देंगे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते मामले में जांच शुरू कर जैन का मोबाइल सर्विलांस पर डाल एक टीम जयपुर के लिए रवाना कर दी गई है। पुलिस ने दिए गए अकाउंट नंबर की डिटेल निकाली तो वह पचोर के एक व्यक्ति का निकला। उसका पीछा करते पुलिस टीम ग्वालियर फिर भिंड पहुंची और आरोपियों को दबोच व्यापारी को उनके पास से बरामद कर लिया। मामले में अब पवन के इंदौर आने के बाद अफसर खुलासा करेंगे।
