
नई दिल्ली । बेंगलुरु में एक नया ऑफिस खोलने की घोषणा के साथ, मेटा ने इंजीनियरिंग व प्रोडक्ट रोल्स के लिए हायरिंग की शुरुआत की है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी बेंगलुरु ऑफिस के लिए एक इंजीनियरिंग डायरेक्टर हायर कर रही है। ये पद उस व्यक्ति के लिए है, जो कंपनी की इंजीनियरिंग प्रजेंस को आकार देने और नई रणनीतियों को व्यवस्थित करने के लिए जवाबदेह होगा। मेटा की लिंकेडेन पोस्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु सेंटर को कंपनी की एंटरप्राइज इंजीनियरिंग टीम द्वारा स्थापित किया जा रहा है, जो इंटरनल टीम्स की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने वाले प्रोडक्ट्स बनाएगी। इसके साथ ही, मेटा ने भारत में हार्डवेयर इंजीनियरों के भर्ती के लिए भी कदम उठाया है। कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार मेटा ने 2025 तक 60 से 65 अरब डॉलर का प्लान बनाया है, ताकि अपने एआई प्रयासों को और मजबूत कर सके। ये कदम आते हैं उन समय में, जब गूगल, माइक्रोसाफट और ओपन एआई जैसी कंपनियां एआई सेक्टर में वर्चस्व स्थापित करने के लिए पूरी ताकत लगा रही हैं। मेटा के द्वारा भारत में इंजीनियरिंग टैलेंट पर ध्यान केंद्रित करने का यह कदम भारत की टेक्नोलॉजी समुदाय के लिए एक बड़ी संकेत हो सकता है।
